प्रयागराज: तीन दोस्तों को पीटकर किया अधमरा, एक की मौत, देर रात हुई घटना

Prayagraj : पति की मौत के सदमे में पत्नी की भी गई जान, घर से साथ निकली दंपती की अर्थी

प्रयागराज: तीन दोस्तों को पीटकर किया अधमरा, एक की मौत, देर रात हुई घटना

Prayagraj : पति की मौत के सदमे में पत्नी की भी गई जान, घर से साथ निकली दंपती की अर्थी

Prayagraj : पति की मौत के सदमे में पत्नी की भी गई जान, घर से साथ निकली दंपती की अर्थी
थाना क्षेत्र के बेला अहिरान गांव निवासी सुपाड़ी लाल यादव (82) रेल विभाग के रिटायर मेठ थे। बीते मंगलवार शाम सुपाड़ी लाल यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया।

Prayagraj News : दंपति की मौत। - फोटो : social media
मांडा थाना क्षेत्र बेला अहिरान गांव में पति की मृत्यु का सदमा पत्नी को ऐसा लगा कि उसकी भी जान चली गई। बुधवार को दंपती की अर्थी एक साथ घर से निकाली गई और बामपुर गंगा घाट पर एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
थाना क्षेत्र के बेला अहिरान गांव निवासी सुपाड़ी लाल यादव (82) रेल विभाग के रिटायर मेठ थे। बीते मंगलवार शाम सुपाड़ी लाल यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया। इलाज के दौरान बुधवार प्रातः आठ बजे सुपाड़ी लाल की मौत हो गई। शव घर पहुंचने पर परिजन रोने बिलखने लगे। इसी दौरान मृतक की पत्नी मनकी देवी (80) की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
परिजन मनकी देवी को लेकर अस्पताल गए जहां मौजूद डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। दंपती की एक साथ मौत से परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दोपहर में बामपुर गांव स्थित गंगा घाट पर दंपती का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। दंपती के आधा दर्जन बेटे उमाशंकर, शिवशंकर, विजयशंकर, रमाकांत, केशव, मनीशंकर सहित चार बेटी व दर्जनों नाती पोते है।
0 Comments
Post a Comment